Bihar New Cabinet Expansion: नीतीश के कितने मंत्रियों पर क्रिमिनल केस, कितने मंत्री दागी | *Politics

2022-08-17 4

बिहार (BIHAR) (Bihar Government) (Nitish Government) की सत्ता में नए फॉर्मूलों के साथ, नई सरकार का गठन हुआ, 31 मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ भी ली (31 ministers took oath। लेकिन ज़रा रुकिये, क्योंकि ये तो आप जानते ही हैं, खबर है क्या वो आपको बताते हैं, क्योकि वो सुनेंगे तो सुशासन बाबू नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की नई कैबिनेट (Bihar New Cabinet) के बारे में वो सुनकर आपके माथे पर भी बल पड़ जाएंगे। दरअसल बिहार में जिन 31 मंत्रियों ने शपथ ली है, उनमें से लगभग 70 फीसदी मंत्री ऐसे हैं, जो दागी बताए जा रहे हैं। इसे लेकर ADR की रिपोर्ट से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक सुशासन बाबू नीतीश कुमार (ministers of nitish kumar) की नई कैबिनेट के लगभग 2-तिहाई मंत्री ऐसे हैं, जिन पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं (criminal cases on Bihar ministers)।

#BiharCabinetExpansion #NitishKumarNewCabinet #BiharCabinetMinistersOath

Nitish Kumar, CM Nitish Kumar, Nitish Kumar Cabinet, Bihar Cabinet ministers oath, Bihar ministers Oath, Bihar Assembly Speaker, Bihar new Cabinet Ministers List, ADR, Bihar Ministers List, Bihar RJD Ministers List, Bihar Cabinet Expansion, Bihar Government New Ministers, new cabinet in bihar, Tejashwi Yadav, RJD, JDU, BJP, tej pratap yadav, Lalu Yadav, Bihar Politics, oneindia hindi,oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी,वनइंडिया हिंदी न्यूज़